सीएम मोहन यादव के हुंकार से सपाइयों में खलबली, सपा के गढ़ में यादव वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी

यूपी में एमपी के सीएम….

Phoolpur express

आजमगढ़। राजनीतिक समीकरण के रूप से यादव बहुल क्षेत्र के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी रणनीति को धरातल पर मजबूत स्थिति में स्थापित करने को देश से यादव पिछड़ों को प्रभावित करने की उद्देश्य से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को उतार दिया है, और इसकी शुरुवात जिले के कंधरापुर क्षेत्र स्थित एक स्कूल में बीजेपी की कलस्टर बैठक से हो गई है मंगलवार को पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीन सत्रों में आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया व सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मंत्र दिया। समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी के अखिल भारतीय प्रवास के अंतर्गत कार्यकर्ताओं के साथ तीन अलग अलग बैठक में शामिल हुआ हूं।

लगातार तीसरी बार मोदी की सरकार बनाने के लिए हम लोग कृत संकल्पित हैं। भले ही मैं एक बड़े राज्य का मुख्यमंत्री हूं। लेकिन मूल रूप से एक बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलग अलग नेताओं के लिए प्रवास बनाए हैं उसी के क्रम में मैं आजमगढ़ यूपी में हूं। लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा प्रभारी, संयोजक से लेकर अन्य लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं। जो कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है उसका कुशलता के साथ निर्वहन कर रहा है। अयोध्या के बाद जो दृश्य बन रहा है उससे विकास का नया प्रतिमान बन रहा है। सौ करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या के लिए मोदी एक चेहरा बन कर सामने आया है। लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी। सभी कार्यकर्ता अपने संगठन की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं और जैसे ही लोकसभा के चुनाव की घोषणा होगी सभी कार्यकर्ता अपने उद्देश्यों की पूर्ति में लग जायेंगे।

सीएम मोहन यादव का स्वागत, और कार्यक्रम की झलकियां

आजमगढ़ के समाजवादी नेताओं का कहना है की एमपी के मुख्य मंत्री मोहन यादव के आने से कोई प्रभाव जिले की राजनीति के नहीं पड़ेगा! 

 

400 पार के लिए बीजेपी की यादव वोट पर नजर

बीजेपी अपने मिशन यूपी के 80 सीटों के टारगेट को पूरा करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. जिस कलस्टर की जिम्मेदारी मोहन यादव को दी गई है, पूर्वांचल में यादव मतदाता बहुतायत संख्या में है. इसीलिए वह संदेश देना चाहती है कि किसी अन्य प्रदेश के यादव सीएम बीजेपी के साथ हैं. जिससे यूपी के यादव बीजेपी से जो दूरी बनाए हुए हैं, उसे कम किया जा सके. इसके अलावा मोहन यादव को अन्य यादव पट्टी पर भी प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद आदि भी हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की ससुराल यूपी के सुलतानपुर में है. यहां के ब्रह्मादीन की बेटी सीमा यादव से 1994 में उनका विवाह हुआ था.

ये भी पढ़ें...