सपा की लिस्ट जारी……
लखनऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ से जारी हुई लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट, साथ ही इंडी गठबंधन के जीत का नारा देने वाली सपा ने नारा दिया है कि ,होगा पीडीए के नाम-अबकी एकजुट मतदान, जिसमें इंडी गठबंधन का कोई जिग्र तक नही है, और 16 सपा प्रत्याशियों को टिकट देने का कांग्रेस ने सीधा विरोध किया है,खास कर फर्रुखाबाद की सीट को लेकर जो कांग्रेस सलमान खुर्शीद के लिए सेफ तौर पर मान कर चल रही थी यह अलग बात है की 2019 के लोक सभा चुनाव में उन्हें मात्र 55 हजार ही वोट मिले थे जब की बीजेपी को 5 लाख 50 हजार से अधिक और बीएसपी को 3लाख 50हजार से अधिक वोट मिले थे।
लोक सभा चुनाव 2024 – सपा प्रत्याशी में 93 वे साल के बुजुर्ग नेता शफीकुर्रहमान बर्क को संभल (07) से वहीं फिरोजाबाद (20) से अक्षय यादव, मैनपुरी (21)से डिम्पल यादव, एटा (22) से देवेश शाक्य, बदायूँ (23) से धर्मेंद्र यादव,खीरी (28) से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा (29) आनन्द भदौरिया,उन्नाव (33)से श्रीमती अनु टण्डन,लखनऊ (35) से रविदास मेहरोत्रा फर्रुखाबाद (40) डॉ0 नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर (44)से राजाराम पाल,बॉदा (48)से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद (54)से अवधेश प्रसाद,अम्बेडकर नगर (55)से लालजी वर्मा,बस्ती (61) रामप्रसाद चौधरी, गोरखपुर (64) श्रीमती काजल निषाद प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
वहीं देर शाम समाजवादी पार्टी की एक लिस्ट और आई जिसमें नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश को लोकसभा मिर्जापुर (79) एवं सुरेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को लोकसभा वाराणसी (77) का प्रभारी नामित किया जाता है। कुल मिला कर इंडी गठबंधन के बिना ही ,पीडीए, के नारे के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।