जाम के झाम से कब मिलेगी निजात, नगर पंचायत फूलपुर को जाम से नही मिल रही राहत

जाम से परेशानी……

फूलपुर , प्रयागराज। नगर पंचायत फूलपुर प्रयागराज में आए दिन भीषड़ जाम के चलते कस्बे वासियों के साथ साथ राहगीर , आम नागरिकों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। आए दिन रेलवे के उपर बने फ्लाई ओवर ब्रिज जो दो लेन का है टू  लेन होने से वहां पर ट्रकों का खराब होना एक विषय बना रहता है ।

प्रयागराज शहर से गोरखपुर आजमगढ़ जाने वाला मुख्य मार्ग होने के चलते हर दिन हजारों कि संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं दूसरी ओर प्रयागराज शहर का तहसील मुख्यालय, बैंक,व सरकारी कार्यालयों होने के चलते आस पास के ग्रामीण व अन्य लोगों का आना जाना भी लगा रहता है। जिनके वाहनों के पार्किंग कि व्यवस्था न होने से लोगों द्वारा सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा करने के चलते भी जाम कि समस्या बनी रहती है।

नगर पंचायत कार्यालय के अधिशासी अधिकारी से जब कस्बे में सड़क के पटरियों पर स्थानीय दुकानदारों व ठेला रेहणी वालों द्वारा अतिक्रमण किए जाने व उसे हटाने सम्बंधित जानकारी मांगी जाती है तब कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया जाता है। यदि समय रहते इस विषय को शासन व प्रशासन ने गम्भीरता से नहीं ध्यान देता है तो भविष्य में गम्भीर रूप से बीमार पीड़ित जो एम्बुलेंस से अपने इलाज के लिए आते जाते हैं तो उन्हें काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है।

रिपोर्ट……प्रिंस मोदनवाल

ये भी पढ़ें...