( रिपोर्ट– चेतन सिंह / ब्यूरो चीफ ) सहरसा के ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार दिखे टशन में लगातार सघन वाहन जांच अभियान को लेकर की गई मेहनत का असर अब साफ दिखने लगा बीते कुछ दिनों से शहर के हर चौक चौराहे पर डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में अपराधियों पर लगाम कसने को लेकर और हो रही सड़क दुर्घटना में सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की लगातार हिदायत दी गई बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर चालान भी किया गया
ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार के लगातार प्रयास और आम जनता की जूझ बुझ से अब लोगों में दिख रहा इसका प्रभाव कुछ लोग चालान के डर से तो कुछ सुरक्षा को लेकर अब लगाने लगे हैं हेलमेट वही ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार के द्वारा इस सघन जांच वाहन अभियान को 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा जिससे प्रशासन के द्वारा आम जनता की सुरक्षा के साथ साथ अपराधिक गतिविधियों पर भी नजर बनी रहेगी अगर जनता की माने तो उनके नजर में ट्रैफिक डीएसपी के आने से हुए है काफी सुधार और बदलाव जनता ने अब ट्रैफिक सुधार को लेकर ट्रैफिक डीएसपी से ही लगा रही है आस