गुजरात में मजदूरी करता था छोटू, हाल ही में आया था घर, देसी शराब ठेके के पास मिली लाश, फूलपुर में हड़कंप; हत्या की आशंका

Share

खुले में शराबखोरी और मारपीट को लेकर ठेके पर उठे सवाल

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नागा बाबा पोखरा के पास स्थित देसी शराब के ठेके से करीब 100 फुट की दूरी पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान फूलपुर कस्बा के मंगल बाजार, केवटाना मोहल्ला निवासी छोटेलाल उर्फ छोटू मोदनवाल (उम्र 38 वर्ष) पुत्र कन्हैया मोदनवाल के रूप में हुई है।

आज सुबह करीब 7:00 बजे जब कुछ महिलाएं खुले में शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ, ठेके के पास गईं, तो झाड़ियों के बीच पड़ी लाश देखकर उन्होंने शोर मचाया। मौके पर जुटी भीड़ ने लाश की पहचान छोटू मोदनवाल के रूप में की। सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर

लाश मिलने की सूचना पर फूलपुर कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से पूछताछ की और आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी अपने स्तर से जांच करते हुए कुछ आवश्यक वस्तुएं अपने साथ ले गईं।

गुजरात में करता था मजदूरी, रात में पी थी शराब ?

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, छोटू मोदनवाल गुजरात में रहकर मजदूरी करता था और कुछ दिनों पहले ही फूलपुर अपने घर आया हुआ था। उसका विवाह 8 वर्ष पूर्व टूट चुका है और उसकी कोई संतान नहीं थी। वह अपने चार बड़े भाइयों, भाभियों और भतीजों के साथ रहता था।

परिजनों ने बताया कि सोमवार रात करीब 8:00 बजे वह एक भंडारी से खाना खाकर अपने भाई को बरौली गांव में छोड़ने के लिए गया था और वापस आकर देसी शराब के ठेके पर शराब पिया। रात में घर न पहुंचने पर लोगों ने सोचा कि वह कहीं और सोया होगा, लेकिन सुबह उसकी लाश ठेके के पास रेलवे लाइन की तरफ बरामद हुई।

प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका

परिजनों का कहना है कि छोटू की किसी से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन उन्हें लगता है कि किसी विवाद में उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका प्रबल होने की बात कही है और फूलपुर कोतवाली पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने इसके लिए शराब के ठेके को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यहां लोग खुले में शराब पीकर आए दिन मारपीट करते रहते हैं।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!