दुर्गा जुलूस: तेज आवाज़ में DJ बजाना पड़ा भारी! फूलपुर में 3 DJ सर्विस के मालिक-ऑपरेटर पर केस दर्ज

Share

मानक उल्लंघन पर सख्त पुलिस: फूलपुर में DJ मालिकों-ऑपरेटरों पर FIR

फूलपुर/आजमगढ़। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करते हुए मानक से अधिक तेज आवाज में डीजे बजाना महंगा पड़ गया है। फूलपुर पुलिस ने इस मामले में तीन डीजे ऑपरेटरों और तीन डीजे मालिकों समेत कुल छह लोगों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने इन सभी पर ध्वनि प्रदूषण (नियमन एवं नियंत्रण) अधिनियम और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि जुलूस के दौरान डीजे के संचालन को लेकर प्रशासन द्वारा पहले ही कई बार दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद, उक्त तीनों डीजे आयोजनों में उच्च ध्वनि सीमा से कहीं अधिक स्तर पर बजते पाए गए। मामले की पूरी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई :

  1. सरस्वती साउण्ड सर्विस, मया बाजार, अयोध्या: मालिक आदर्श कुमार पुत्र विजय कुमार और ऑपरेटर राजू पुत्र हशई।
  2. ओम साँई डीजे, शाहगंज, जौनपुर: मालिक नवीन गुप्ता पुत्र अज्ञात और ऑपरेटर रवीकुमार पुत्र अज्ञात।
  3. दबंग डीजे, भगवत नगर, टाँडा, अंबेडकर नगर: इस सर्विस के संचालक और ऑपरेटर (नाम-पता अज्ञात)।

इन सभी के खिलाफ मु0अ0सं0 484/25 के तहत धारा 270/292/293 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के साथ धारा 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम और 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है और किसी भी कीमत पर ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

1 thought on “दुर्गा जुलूस: तेज आवाज़ में DJ बजाना पड़ा भारी! फूलपुर में 3 DJ सर्विस के मालिक-ऑपरेटर पर केस दर्ज”

  1. सर्व प्रथम धन्यवाद करता हूं थाना प्रभारी जी को आज तक ऐसी कार्यवाही नहीं हुई थी बहुत ही अच्छा कदम उठाया हैं श्री मान थाना प्रभारी जी ने। फूलपुर एक्सप्रेस को भी धन्यवाद करता हूं कि आगे से डीजे की ध्वनि पे फूलपुर एक्सप्रेस स्वयं जांच कर उक्त कार्यवाही करवाए🙏

    Reply

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!