₹1.75 लाख की वसूली, 32 कनेक्शन कटे
फूलपुर, आजमगढ़ । बिजली विभाग ने अधिशासी अभियंता हरीश कुमार प्रजापति के कड़े नेतृत्व में फूलपुर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चेकिंग और राजस्व वसूली का वृहद अभियान चलाया। इस सघन अभियान से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया, और विभाग ने ₹1,75,000 की राजस्व वसूली करते हुए दर्जनों कनेक्शन काटे और नए मीटर लगाए।
नगर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, ₹1.75 लाख का राजस्व
अभियान के तहत फूलपुर नगर पंचायत में लगभग 150 परिसरों की जाँच की गई।
- 32 बकायादार उपभोक्ताओं के केवल कनेक्शन तुरंत काटे गए।
- उपभोक्ताओं को पार्ट पेमेंट की सुविधा दी गई, जिसके परिणामस्वरूप 21 लोगों ने मौके पर बिल जमा किए और ₹1,75,000 की राजस्व वसूली की गई।
- टीम ने 12 कनेक्शनों का विद्या परिवर्तन (कनेक्शन प्रकार बदलना) और 17 उपभोक्ताओं का भार (लोड) वृद्धि भी किया।
नगर इलाकों में भी सख्ती, चोरों में अफरातफरी
नगर कई ग्रामीण इलाकों में भी चेकिंग की गई।
- दर्जनों लोगों के घरों के विद्युत केबल कनेक्शन काटे गए।
- जिनके घरों में मीटर नहीं था या खराब था, वहाँ नए विद्युत मीटर लगाए गए।
- चेकिंग टीम को देखते ही विद्युत चोरी करने वाले लोग अपने केबल उतारते नजर आए, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
- बकायेदारों को चेतावनी दी गई कि वे तत्काल अपना बिल जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिशासी अभियंता हरीश कुमार प्रजापति ने जनता से बकाया बिल तुरंत जमा करने और उचित कनेक्शन (विद्या) में बिजली उपभोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चेकिंग अभियान निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अनवरत चलता रहेगा।
इस अभियान में एसडीओ भूप सिंह, अवधेश यादव, गिरीश सिंह, संदीप चंद्र, महेश गुप्ता, के.पी. गौतम, प्रेमचंद, मनीष गौड़, अवधेश पाल, राजेंद्र प्रसाद, मोहम्मद ऑफिस, टीजी-2 आशुतोष, पंकज प्रजापति, सिकंदर, राजकुमार और अरविंद समेत विभाग के कई कर्मचारी शामिल रहे।
