14 वर्ष बाद हुआ श्रीराम-भरत का मिलन, फूलपुर में भरत मिलाप देखने उमड़ी भीड़

Share

फूलपुर/आज़मगढ़। दशहरा कमेटी की ओर से रविवार की रात कस्बे के रोडवेज पर आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम को देखने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देर रात प्रभु श्रीराम और उनके भाई भरत जी के मार्मिक मिलन के दृश्य को देखकर सभी की आँखें छलक उठीं।

पौराणिक कथा के अनुसार, चौदह वर्ष का वनवास पूरा कर और लंकापति रावण का वध कर भगवान राम पुष्पक विमान से अयोध्या की ओर लौट पड़े। भगवान राम के लौटने की खबर सुनते ही पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं, चौदह वर्ष से भगवान राम की खड़ाऊं को राज गद्दी पर रखकर उनकी प्रतीक्षा कर रहे भरत खुशी से भाव-विभोर हो गए और उनकी अगुवाई के लिए चल पड़े। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर भव्यता दिखी, जिसे प्रतीकात्मक रूप से अयोध्या की तरह खूब सजाया और संवारा गया था।

भरत मिलाप के इस पावन मौके पर बिरहा मुकाबले का भी विशेष आयोजन किया गया, जिसका दर्शकों ने खूब आनंद लिया। साथ ही, उत्कृष्ट ‘लाग’ (झांकी) बनाने वाली टीमों को दशहरा कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। नगर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम किए गए थे।

दशहरा व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अवनीश आर्य, चेयरमैन रामअशीष बरनवाल, राहुल जायसवाल, शिवम सोनी, विशाल पांडेय, विजय सोनकर, किशन जायसवाल, शीतला अग्रहरि, उद्भव मिश्रा, और सुनील सोनी समेत सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए हुए सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार प्रकट किया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!