सामाजिक संगठन के सहयोग से चल रहे कोचिंग सेंटर
फूलपुर, आजमगढ़। सर्व शिक्षा अभियान को बल देने के उद्देश्य से पिछले प्रत्येक माह की भांति इस दिसंबर माह में भी जेड.एफ.एम सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा मंगलवार को ज़ेड एफ एम के संस्थापक ज़ीशान अहमद खान के दिशा निर्देशन में ज़ेड एफ एम सामाजिक संगठन के सहयोग से चलने वाले कोचिंग ट्यूशन सेंटर जिसमें प्रमुख रूप से चकनूरी, सुदनीपुर, अंबारी आंधीपुर, पिपरी ग्राम सेंटर पर पहुँच कर ज़ेड एफ एम सामाजिक संगठन के सहयोग से इस अभियान से जुड़े हुए शिक्षक प्रवीण, नीतीश कुमार, बुधीराम, शिवांगी, सुप्रिया जी को संस्था के तरफ से उपलब्ध कराए जा रहे स्टेशनरी व प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया.
स्टेशनरी रूप में किताब कॉपी पेन पेंसिल आदि जरूरत की चीज पा कर अध्यनरत बच्चों के चेहरे खिल उठे, इस अवसर पर प्रमुख रूप से अदनान अल्ताफ, रफीक फूलपुरी, मनोज गुप्ता, महेन्द्र, चंदन गुप्ता, राहुल कुमार अंचल, मदन लाल, शाकिब, अयान, अरमान, अब्दुल्ला सहित आदि लोग रहे