प्रयागराज-फूलपुर में निकला ईद मिलादुन्नबी का जूलूस, संगम नगरी के क्षेत्र में दिखा गंगा जमुनी तहज़ीब का संगम 

जुलूस के दौरान कस्बे में शान्ति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में फूलपुर थाना पुलिस लगी रही….

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर प्रयागराज।  फूलपुर कस्बे में। प्रत्येक वर्षों कि भांति इस वर्ष भी पैगम्बरे इस्लाम मुहसिने के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर निकला गया जूलूस, जिसमें हजारों कि संख्या में लोग हाथों में इस्लाम धर्म के प्रतीक झण्डे को लेकर चल रहे थे। जूलूस को सुबह ईदगाह से निकाला गया ।

जूलूस का संचालन कर रहे हाजी अनीस अहमद एडवोकेट व उनके पुत्र मो मो,अजजम जो रास्ते भर चल रहे लोगों को मोहम्मद साहब के द्वारा दिए गये शिक्षाओं, ज्ञान पर रौशनी डालते रहे, उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा के साथ मिलजुल कर रहे, हर संभव गरीबो कि मदद करें,। कस्बे में जगह जगह लोगों द्वारा शरबत, पानी, फल आदि का वितरण लोगों द्वारा किया जा रहा था।

जूलूस कस्बे के जमीलाबाद, शेखपुर, अन्जही, दुनियागंज, इस्माइलगंज होता हुआ, जामा मस्जिद जमीलाबाद में समाप्त हुआ। उक्त जूलूस में मुख्य रूप से मो हारुन सिद्दीकी, गोपाल कृष्ण द्विवेदी उर्फ राजा बाबू ,अनुज श्रीवास्तव एडवोकेट, रामसुमेर मौर्या,सैयद एकलाख अहमद,सै, इलियास अहमद अर्जुन यादव मखदूम फूलपुरी के आलावा काफी संख्या में कस्बे हिंदू मुस्लिम के संभ्रांत लोग मौजूद रहे जो एक दूसरे को मिलकर ईद मिलादुन्नबी का बधाई देते नजर आए। कस्बे शान्ति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में फूलपुर पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमार गौतम, उपनिरीक्षक आकाश सचान, उपनिरीक्षक देवेश सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह आदि पुलिस हमराहियों के साथ साथ फूलपुर पुलिस जूलूस के साथ चल रही थी। जूलूस सकुशल संपन्न होने पर हाजी मोहम्मद अनीस अहमद एडवोकेट ने फूलपुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए व धन्यवाद देते हुए कहा कि आप के सहयोग व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होने से जूलूस सकुशल संपन्न हुआ।

रिपोर्ट…ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज 

ये भी पढ़ें...