



जुलूस के दौरान कस्बे में शान्ति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में फूलपुर थाना पुलिस लगी रही….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर प्रयागराज। फूलपुर कस्बे में। प्रत्येक वर्षों कि भांति इस वर्ष भी पैगम्बरे इस्लाम मुहसिने के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर निकला गया जूलूस, जिसमें हजारों कि संख्या में लोग हाथों में इस्लाम धर्म के प्रतीक झण्डे को लेकर चल रहे थे। जूलूस को सुबह ईदगाह से निकाला गया ।
रिपोर्ट…ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज
