नहर टूटने से डूबी सैकड़ों बीघा फसल, घरों में घुसा पानी
फूलपुर, आजमगढ़ : शारदा सहायक खंड 32 फूलपुर रजवाहा का तटबंध सोमवार देर रात अम्बारी के पास अचानक टूट गया। तटबंध टूटने से देखते ही देखते सैलाब जैसा मंजर पैदा हो गया, जिससे सैकड़ों बीघा गेहूं, आलू, मटर और चना की फसल पूरी तरह डूब गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि अम्बारी स्थित गैस एजेंसी और आसपास के कई घरों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है।

😠 ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन
मंगलवार दोपहर तक नहर विभाग के किसी भी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने और तटबंध की मरम्मत शुरू न होने से ग्रामीण भड़क उठे। स्थानीय निवासियों और किसानों ने विभाग की उदासीनता के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।
📢 जनप्रतिनिधियों और किसानों की मांग
ग्राम प्रधान अम्बारी अमित जायसवाल और प्रधान सरैया प्रमोद कुमार बिंद ने बताया कि अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद घंटों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस आपदा से गरीब किसानों की कमर टूट गई है।
मुआवजे की गुहार लगाने वाले किसान: तौहीद, जौवाद, शमीम तालिब, हमजा, पंचम, इमरान और जमील अहमद समेत दर्जनों किसानों ने शासन-प्रशासन से सर्वे कराकर उचित मुआवजे की मांग की है।








