बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर फूलपुर में उबाल, फूंका पुतला

Share

बजरंग दल और विहिप का उग्र प्रदर्शन, जिहादी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

फूलपुर (आजमगढ़)। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को तहसील मुख्यालय के सामने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की और अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की।

बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराते बजरंग दल के कार्यकर्ता।

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में जिहादी तत्वों द्वारा दीपू दास को सड़क पर घसीटकर जिंदा जलाना न केवल जघन्य अपराध है, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार अब असहनीय हो चुके हैं।

भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने भारत सरकार से अपील की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कूटनीतिक कदम उठाए जाएं। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

प्रदर्शन में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रतिज्ञा पाण्डेय (जिला मंत्री), सौरभ मिश्रा (बजरंग दल संयोजक), कृष्ण कुमार यादव, संतोष जायसवाल (पवई प्रखंड अध्यक्ष), राजेश पाण्डेय (माहुल अध्यक्ष), धरनीधर पाण्डेय, संतोष विश्वकर्मा, माता प्रसाद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे:।

प्रदर्शन के दौरान पूरा माहौल आक्रोशपूर्ण रहा और सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस भी मुस्तैद दिखी।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!