सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने को लेकर अखिलेश यादव हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में लड़ेंगे चुनाव, गठबंधन हुआ तो ठीक! नहीं तो एकला चलो रे..की राह पे होंगे सपा मुखिया!

1992 बनी पार्टी को अभी तक नहीं मिल पाया राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा……

फूलपुर एक्सप्रेस

नई दिल्ली। पार्टी के जीवन काल में 32 साल के सफर में उत्तर प्रदेश में सरकार चलाने से लेकर विपक्ष तक की भूमिका निभाने वाले समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने को लेकर पूर्व मुख्य्मंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कमर कस ली है, यूपी के उपचुनाव सहित हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में पार्टी पूरे दम खम्ब के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है, हला कि सपा कि राह इस डगर पर आसान नहीं दिखती लेकिन इसके लिए तो कोशिश करनी ही होंगी, सपा का लोकसभा चुनाव की तर्ज़ पर कांग्रेस से गठबंधन हुआ तो ठीक, नहीं तो सपा अकेले दम पर पूरे विश्वास के साथ अकेले ही चुनाव लड़ने के मूड में है. लोकसभा सांसदों की संख्या के हिसाब से समाजवादी पार्टी देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी ने बीते लोकसभा चुनाव में 37 सीटें जीती थीं. ये समाजवादी पार्टी का अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा है. इस जीत से समाजवादी पार्टी मुखिया के साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. यही वजह है कि अखिलेश अब पार्टी के विस्तार के मूड में हैं. इसके लिए वो एक्शन मोड में भी हैं.

 

कांग्रेस से गठबंधन धर्म के साथ हरियाणा में 5 सीटों की डिमांड 

हरियाणा में कई सीटों पर यादव, मुस्लिम (एम वाई) समीकरण के बाद भी सपा पहली बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के अध्यक्ष से पांच विधानसभा सीट की डिमांड की गई है. अगर दो-तीन सीटों पर भी बात बन गई तो तो अखिलेश यादव मान सकते है, जो सपा के राष्ट्रीय पार्टी बनने में बड़ी भूमिका निभाएगी, वहीं महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबु हासिम के सानिध्य में समाजवादी पार्टी ने वहां के लिए चार चुनाव प्रभारी तय कर दिए हैं.

देश-प्रदेश की राजनीति व सामाजिक आधार पर मुस्लिमों के हित की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव मुस्लिम बाहुल्य जम्मू-कश्मीर में भी पैर जमाना चाहते है, धारा 370 निषप्रभावी होने के बाद हो रहे जम्मू एंड कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पहली बार जम्मू-कश्मीर में दस सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है. 

भाजपा गठबंधन वाले सत्ता के राज्य महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं. मुंबई की कुछ सीटों और औरंगाबाद में पार्टी का ठीक-ठाक प्रभाव है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी गुरुवार को अखिलेश से मिले थे. सूत्र बताते हैं कि समाजवादी पार्टी कम से कम बारह सीटों पर दांव आजमाने की तैयारी में है. यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है, अगर बिना गठबंधन के दूसरे राज्यों में समाजवादी पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ी तो मुस्लिम वोट बैंक के दम पर दम भरने वाले इंडि गठबंधन को फिर भारी नुकसान को होगा।

राष्ट्रीय दल कौन होगा…

कोई दल चार अलग अलग राज्यों में लोक सभा या विधान सभा चुनाव में कम से कम 6% मत पाये हों और लोक सभा में कम से कम चार सीटें हासिल की हों। किसी भी दल को कम से कम चार या उससे अधिक राज्यों में राज्यीय दल की मान्यता प्राप्त हो तो उस पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा प्राप्त हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें...