



धार्मिक व लोक भावनाओं के खिलाफ कृत्य…..
फूलपुर एक्सप्रेस
नई दिल्ली। योग गुरु के साथ साथ बिजनेसमैन की भी भूमिका निभा रहे बाबा रामदेव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं, ताज़ा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव से जुड़े पतंजलि के दिव्य दंत मंजन को वेजिटेरियन प्रोडक्ट के रूप में प्रचारित करने के खिलाफ दायर याचिका पर नोटिस जारी किया है.
समुद्र फेन क्या है?
मसूड़े मजबूत होने का दावा
पतंजलि कि वेबसाइट के अनुसार दिव्य दंत मंजन मसूड़ों के साथ-साथ दांतों के लिए भी सबसे शक्तिशाली औषधीय उत्पाद है। इस टूथ पाउडर के इस्तेमाल से मसूड़े मजबूत होते हैं। इस कारण पायरिया (मसूड़ों से रक्त और मवाद का बहना) जैसी दंत समस्याएं दूर हो जाती है।
