मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश……
फूलपुर एक्सप्रेस
आज़मगढ़ 25 मई — मण्डलायुक्त मनीष चौहान व आईजी अखिलेश कुमार ने जनपद के 68-लालगंज एवं 69-आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को मतदान के दौरान भ्रमणशील रहकर विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया और शांति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सभी मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होता पाया गया, किसी भी मतदेय स्थल पर कोई शिकायत नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त श्री चौहान ने मतदान केन्द्रों पर पेयजल व्यवस्था, विकलांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मुहैया कराई गयी सुविधाओं आदि को भी देखा। उन्होंने पोलिंग एजेण्टों को निर्धारित स्थल पर ही बैठने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि मतदान प्रक्रिया में तेजी के साथ ही निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाये रखना सुनिश्चित किया जाय।
भ्रमण के दौरान आईजी अखिलेश कुमार ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मिकों निर्देशित किया कि सतर्क नजर रखी जाय, किसी भी दशा में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के पास मतदान केन्द्र कम्पोजिट विद्यालय पर एक गैर जनपद से तैनात पुलिसकर्मी की मुस्तैदी में कमी मिलने पर फटकार लगाते हुए ड्यूटी अनुशासित ढंग से पूरी सतर्कता के साथ किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सम्बन्धित जनपद के पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर इस सम्बन्ध में अवगत भी कराया।