शांति पूर्वक रहा मतदान……..
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़, फूलपुर। लालगंज लोकसभा 68 के लगभग समस्त मतदान केंद्रों पर कुछ स्थानों पर हल्की-फुल्की वाद विवाद झड़प को छोड़ दिया जाए तो मतदान पूर्णतया शांतिपूर्ण रहा, फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र के सीमांचल जिला जौनपुर शाहगंज बिलारमऊ,कटार, व जिला अकबरपुर अंबेडकर नगर के रामगढ़, फुलवरियां,सुल्तानपुर के पवई के क्षेत्र में भी जमकर वोटिंग हुई,
लालगंज के कटार, फूलपुर नगर में लाइन में लगे मतदाता
25मई को तय समय सुबह 7:00बजे से शुरू हुआ मतदान लेकिन भीषण गर्मी के चलते दोपहर आते-आते सुस्ती का शिकार हो गया, वही 3:00 बजे के बाद मतदान में तेजी देखी गई, इसके बाद अगर प्राप्त आंकड़ों पर नजर डालें तो 51% से लेकर 60% मतदान होना बताया जा रहा है, लालगंज सुरक्षित से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद नीलम सोनकर, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, बहुजन समाज पार्टी की बी एच यू की प्रोफेसर रहीं इंदु चौधरी सहित कुल सात प्रत्याशी मैदान में है, जिनके किस्मत का की पिटारा आज बंद हो गया जो अब 4 जून को खुलेगा,
सेल्फी पॉइंट पर मतदाता सेल्फी फोटो लेते हुए
लगभग सभी बूथों पर चल रहे मतदान में महिलाओं की कतार और संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक पाई गई वही प्राप्त आंकड़ों के अनुसार महिलाओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो कि अगर इससे प्रतिशत में देखे तो महिला वर्ग ने लालगंज लोकसभा में पुरुषों से अधिक मतदान किया है, लालगंज क्षेत्र के साधारण मतदान केंद्र मॉडल मतदान केंद्र व पिंक बूथ बनाए गए थे जिस पर भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली पानी, छांव की व्यवस्था सहित हेल्थ डेस्क बनाए गए थे, सुरक्षा की दृष्टि से जहां स्थानीय थाना सहित सीआरपीएफ अर्धसैनिक बल पीएससी के जवान लगाए गए थे तो वही जिले के आलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, सहित संबंधित पोलिंग स्टेशनों के व्यवस्था की देखरेख में तैनात रहे,
लू, गर्मी के बीच मतदान को जाती महिला मतदाता, मतदान के बीच बाज़ार में पसरा सन्नाटा
हीट वेव भीषण गर्मी और उमष के बीच सुबह शुरू हुए मतदान में 10 से 11:00 बजे के बीच जहां 20 से 25% मतदान हुआ था तो वही अपने चरम पर पहुंचे गर्मी और धूप के बीच दोपहर लगभग 1:00 मतदान प्रतिशत 38 %से 40 %तक रहा फिर 3:00 बजे के बाद पोलिंग बूथ की तरफ चले मतदाताओं ने मतदान किया तो यह आंकड़ा 51% लेकर 60% के बीच सामने आया. हालांकि जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक लालगंज लोकसभा क्षेत्र में लगभग सभी पोलिंग स्टेशनों को मिलाकर 53% मतदान होना बताया गया कई बूथ पर शाम 6:00 बजे तक मतदाताओं की लाइन लगी हुई देखी गई जिसके बाद यह अनुमान है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है, वही फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र पोलिंग स्टेशनों पर यह शिकायत पाई गई की मतदाताओं के नाम भारी संख्या में कटे हुए पाए गए, वहीं कुछ मतदाताओं या तो अन्य बूथों में शामिल कर लिए गए, या कहीं अन्य पोलिंग स्टेशनों पर उनका नाम सामने आया जिसके चलते मतदान प्रतिशत में भारी कमी भी देखी गई, कई मतदाता के घर से जहां 10 मतदाताओं से 2 से 3 नाम गायब पाए गए, तो वहीं कुछ मतदाताओं के पूरे के पूरे परिवार को ही विलोपित कर दिया गया, जिसको लेकर मतदाताओं भारी रोष देखा गया, ममता पत्नी सुजीत, अहमद पुत्र इरफ़ान, सुजीत सोनी पुत्र भागवत प्रसाद, सुशील जायसवाल पुत्र नयलाश ने बताया कि पिछले कई लोकसभा विधानसभा सहित नगर पालिका चुनाव में हम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था लेकिन इस लोकसभा चुनाव में हम लोग अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित हो गए हैं जो हम लोग के लिए अत्यंत इस चुनाव के महापर्व में कष्ट का विषय है, वही बीमार वह विकलांग व्यक्तियों द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा घर पर ही वोट डालने की व्यवस्था करने के क्रम में प्रेस मीडिया के सामने कोई भी मामला सामने नहीं आया, हालांकि मतदान केंद्रों में बूढ़े वृद्ध बीमार लोग मतदान करते हुए देखे गए, निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधा प्रदान करने के बाद भी वंचित रहने के विषय में पूछा गया तो इस विषय में संबंधित बीएलओ द्वारा नाही वृद्ध विकलांग व्यक्तियों को बीमार व्यक्तियों को जानकारी दी गई और ना ही उनके द्वारा आवेदन पत्र भरवारा गया, जिसके चलते भीषण गर्मी मुंडे मतदान केंद्र में जाकर मतदान करना पड़ा,