पूरी दुनियां, देश की जनता कह रही.आएँगे तो मोदी ही-योगी आदित्यनाथ, यूपी में पड़ रहे लोकसभा के वोट, इसी बीच योगी की चंडीगढ़ में विपक्ष को शब्दों की गहरी चोट…

चंडीगढ़ में योगी जी को समर्थकों ने किया राम राम से स्वागत……….

फूलपुर एक्सप्रेस 

चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंडीगढ़ में विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्हें जमकर ललकारा , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी संजय टंडन के लिए समर्थन और वोट मांगते हुए कहा कि मैं राम की जन्मभूमि से मनसा देवी की मंदिर और आस्था की भूमि पर आकर आप सभी का आभार प्रकट करता हूं,

भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने जय श्री राम के घोष के साथ अपने भाषण की शुरुआत की उन्होंने कहा कि आज पूरे देश सहित यूपी में भी कुछ सीटों पर चुनाव है लेकिन इन सब के बीच भी मैं आपके बीच चंडीगढ़ में उपस्थित हूं मैं पूरी तरह से अस्वस्थ हूं,जनता भी पूरी तरह से यह जानती है कि आएंगे तो मोदी ही, चाहे जितना जोर लगा लो आएंगे तो मोदी, अबकी बार फिर मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार, यह सुनकर कांग्रेस को चक्कर आने लगा है क्योंकि कांग्रेस खुद पूरे हिंदुस्तान में 400 सीटों पर खुद चुनाव नहीं लड़ रही है, क्योंकि जनता ने उनको 400 सीटों पर चुनाव लड़ने लायक भी नहीं छोड़ा है, इन लोगों का कहना होता है कि भाजपा राम मंदिर को मुद्दा बनाती है लेकिन, लेकिन इन लोगों के हरकतों की वजह से लोकसभा चुनाव राम के इर्द गिर्द ही घूम रहा है, कियु की राम का विरोध, राम के अस्तित्व पर सवाल, राम मंदिर निर्माण का विरोध, राम मंदिर को बेकार की चीज कहना, यह सब कांग्रेस व उनके सहयोगी दलों का राजनितिक हथकंडा रहा है,

उन्होंने कहा कि भगवान जब किसी की बुद्धि हरते हैं तो उल्टी बुद्धि दे देते हैं, विनाश काले विपरीत बुद्धि, जब राम मंदिर का फैसला आने वाला था तो कुछ लोग कहते थे कि उत्तर प्रदेश में दंगा फैलेगा खून की नदियां बहेनगी तो मैंने कहा ऐसा कुछ नहीं होगा, और जो भी ऐसा करने की सोचेगा उसको उल्टा टांग दूंगा, और आज उत्तर प्रदेश दंगा और भय से मुक्त प्रदेश बन गया है, मेरा जन्म उत्तराखंड में हुआ और मेरी कर्मस्थली उत्तर प्रदेश की भोजपुरी बोली के बीच है, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अब नमाज नहीं होते, लाउडस्पीकर भी हमने उतरवा दिए हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश में शांति और सौहार्द बना हुआ है, उन्होंने भजन गायक कन्हैया मित्तल का धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्होंने राम भक्तों की जवान पर एक गीत दिया, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, और इसी के कृतियगता स्वरुप हमें वापस करना भी है, उन्होंने राहुल गांधी पर सीधे-सीधे निशाना चाहते हुए कहा कि देश में जब भी कोई बड़ा संकट आता है तो राहुल गांधी कहीं नजर नहीं आते, जबकि कांग्रेस देश के लिए खुद संकट है कांग्रेस ने देश को बहुत से संकट दिए जिसमें भ्रष्टाचार, आतंकवाद, अलगाववाद आदि है, उन्होंने कहा कि इस सदी का सबसे बड़ा संकट कोरोना काल रहा है राहुल गांधी ना तो अमेठी रायबरेली में नजर आए और ना ही चंडीगढ़ में नजर आए, उस समय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हमारा सेवा ही संगठन है, और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत में सेव किया जिसमें चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन जी ने भी चंडीगढ़ में अनेकों कार्य किया और सेवाएं की, कोरोना कल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कामगार यात्रियों को घर पहुंचने के लिए 14000 बसें लगाई गई थी,

उन्होंने कहा कि जब हम कोई अच्छा प्रतिनिधि चुनते हैं तो यह हमारे लिए पुण्य का कार्य होता है और जब हम कोई बुरे प्रतिनिधि को चुनते हैं तो यह हमारे लिए पाप समान होता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 10 साल में देश की तकदीर और तस्वीर को बदला है पूर्व में जहां आए दिन आतंकवादी घटनाएं व विस्फोट होती थी आज वही अगर हमारे देश में कोई जोरदार तेज आवाज में पटाखा भी फूट जाए तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है कि इसमें मेरा हाथ नहीं, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 10 साल का शासन सुशासन का उदाहरण है, गरीबों के कल्याण के लिए बहुत से कार्य हुए जिसमें आयुष्मान कार्ड, हर घर ज़ल, गैस सिलेंडर, गरीबों का पैसा सीधे खाते में 4 करोड़ से अधिक लोगों को दिया गया पक्का मकान और सरकार बनने के बाद फिर और भी गरीबों को पक्के मकान दिए जाने के कार्य योजना बनाई जा रही है, सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ मोदी सरकार इस बार फिर 400 पर करते हुए एनडीए गठबंधन की सरकार बनाएगी तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। चंडीगढ़ के वरिष्ठ चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पाल महरोत्रा सहित भजन गायक कन्हैया मित्तल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...