रफ़्तार ने ली जान………
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। ज़िले के शहर हंडिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ऊपरदहा गांव के पास रोडवेज की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्धि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार दिनेश चंद्र पांडेय (60) निवासी चंदापुर दरवांसी थाना कोइरौना, जिला भदोही मोटरसाइकिल से अपने बड़े बेटे पंकज पांडेय को छिउकी स्टेशन नैनी छोड़ने गए थे। वहां से समय करीब सुबह के 6:30 बजे वापस घर जा रहे थे कि वह जैसे ही नेशनल हाइवे ऊपरदहा गांव के करीब पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज की चपेट में आ गए। जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद वहां सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने इसकी जानकारी बरौत पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचा बेटे पंकज ने विलखते हुए बताया कि मेरे पिता मुझे छोड़ने छिउकी स्टेशन के लिए निकले थे। लेकिन मेरा दुर्भाग्य था कि मैने ही अपने पिता को झुंसी से ही वापस जाने के लिए बोल दिया। मुझे लगा कि अब मैं यहां से ऑटो पड़कर आराम से समय पर स्टेशन पहुंच लूंगा, क्योंकि मुझे अहमदाबाद जाना था। मुझे क्या पता था कि मेरे पिता अब मुझे हमेशा के लिए छोड़ कर चले जाएंगे
रिपोर्ट…. अरुण कुमार गुप्ता