संगीनों के शाए में हुई शादी व मांगलिक कार्यक्रम, शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलीस तैनात

व्यवस्था ही बनी अव्यवस्था…जनता में आक्रोश….

Phoolpur express 

फूलपुर, आजमगढ़। कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत फूलपुर में एक अजब गजब मामला तब उत्पन्न हो गया जब एक ही स्थान पर पर दो अलग अलग मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो गए, हुआ यों कि फूलपुर नगर पंचायत स्थित बाबा परमहंस मंदिर प्रांगण में स्थित सामूदायिक भवन, धर्मशाला की बुकिंग दो अलग अलग लोग करते हैं जब की उक्त दोनों भवन, धर्मशाला दो तल में एक ही प्रारूप में स्थित है सामूदायिक भवन की बुकिंग नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल के द्वारा की जाती है और धर्मशाला की बुकिंग जनसहयोग से निर्माणकर्ता राकेश विश्वकर्मा द्वारा की जाती है, और इसको लेकर कई बार विवाद हो भी चुका है।

लेकिन कुछ दिनों पूर्व बाबा परमहंस मंदिर प्रांगण के निकट रहने वाले व्यक्ति द्वारा अखंड रामायण, प्रीति भोज ,मांगलिक कार्यक्रम के लिए धर्मशाला के देख रेख कर्ता राकेश विश्वकर्मा के द्वारा 01/03/2024 शुक्रवार को बुकिंग किया गया, जब की सामूदायिक भवन के हवाले से एक शनिचर बाजार नदिया मोहल्ला निवासी व्यक्ति के लड़की की शादी के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल द्वारा भी उसी दिवस में बुकिंग किया गया और अंततः कार्यक्रम आयोजित होने को लेकर एक दिन पूर्व ही विवाद की स्थिति पैदा हो गई, दोनो बुकिंग कर्ता समर्थक, आयोजक आदि के साथ उप जिलाधिकारी एस पी सिंह ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी, ने बात चीत की लेकिन एक ही स्थान पर दोनो पक्षों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर अडिग होने पर छत पर एक व्यक्ति, और नीचे एक व्यक्ति को कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया, लेकिन विवाद की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई और हर हालत पर नज़र भी रखी गई।

वही विवाद की स्थिति को देखते हुए स्थानीय जनता ने इस विवाद को लेकर के उचित समाधान की मांग की है जिससे भविष्य में इस तरह के विवाद फिर उत्पन्न ना हो।

ये भी पढ़ें...