पुलिस का बाइक, फुट रुट मार्च……
Phoolpur express
फूलपुर आजमगढ़ । आगामी लोकसभा चुनाव और महाशिवरात्रि के मद्देनजर फूलपुर नगर और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों खास कर मुड़ियार, सेंटरवा बाजार, अंबारी , आदि गांव में फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बाइक व फुट रूट मार्च किया गया।
इस दौरान लोगो से शाति और सौहार्द बनाये जाने की अपील की गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर से शंकर तिराहा बस स्टॉप, मिर्चा मंडी, भेली मंडी, मंगल बाजार सहित संवेदनशील गांव मुड़ियार में फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी के नेतृत्व में निकले बाइक व फुट रूट मार्च को देख हर कोई यह जानना चाहता था की आखिर क्या बात हो गई, पुलिस ने सभी की जिज्ञासा शांत करते हुए बताया की आप सभी की सुरक्षा को लेकर ही यह रूट मार्च हो रहा, इस संबंध में फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं महाशिवरात्रि के मद्देनजर रूट मार्च किया गया है, जिसमें अति संवेदनशील क्षेत्रों का विशेष भ्रमण करते हुए लोगों को शांति व्यवस्था के लिए जागरूक किया गया।