नही रहे रेडियो की अमर आवाज, अमीन सायानी, बुधवार को निधन।

दुखद….

मुंबई। रेडिया के प्रोग्राम प्रसारण में कई दशकों तक अपनी आवाज के अंदाज के साथ पहचान के रूप में रहे अमीन सायानी का बुधवार को निधन हो गया। उन्हें मशहूर रेडियो प्रोग्राम ‘गीतमाला’ के लिए जाना जाता था।

उन दशकों में जब भी विविध भारती ऑल इंडिया रेडियो के प्रोग्राम में अमीन सयानी की आवाज की शुरुआत भाइयों और बहनों के अंदाज से होती थी तो लोग रेडियो की तरफ बर-बस ही खींचे चले जाते थे, उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके बेटे राजिल सायानी ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें एचएन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!