वॉलीबाल प्रतियोगिता……
फूलपुर एक्सप्रेस
फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस.एस.अहमद व अजीज अहमद की स्मृति में ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
फूलपुर, प्रयागराज। फूलपुर कस्बे में स्थित विजय लक्ष्मी पंडित इंटर कॉलेज के क्रीड़ा परिसर में टाउन स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस.एस.अहमद व अजीज अहमद की स्मृति में एक दिवसीय डे एंड नाइट ” ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट ” का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बांदा हॉस्टल और एम.एच कॉलेज फूलपुर के बीच खेला गया। जिसमें बांदा हॉस्टल ने एम.एच कॉलेज फूलपुर को 25 – 19 और 25 – 21 अंकों से हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच बी.एल.यादव ने की। प्रतियोगिता का शुभारंभ सहा पुलिस कमिश्नर फूलपुर मनोज कुमार सिंह ने फीता काटकर खेल प्रारंभ करने की विधिवत घोषणा की। जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के उपाध्यक्ष बदरूल हसन जैदी ने मुख्य अतिथि महोदय को बैच लगाकर उनका स्वागत किया।
आयोजन सचिव अब्दुल अहर उर्फ प्यारे ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि दीन दयाल सिंह,एस.एच.ओ.फूलपुर को बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता के खेले गए अन्य मैचों में केवीएम कॉलेज ने इफको फूलपुर को 15 -9 और 15 – 11 अंकों से, युवा क्लब जगतपुर ने जमिलाबाद स्पोर्टिंग क्लब को 15 -13 और 15 – 11 अंकों से, गोपालीपुर क्लब ने आरपीएस एकेडमी को 15 – 10 और 15 – 12 अंकों से, युवा क्लब नरहरपुर ने मिया का पूरा क्लब को 15 – 8 और 15 – 11 अंकों से, गोल्डेन क्लब भोपतपुर ने आराखुर्द क्लब को 15 – 11 और 15 – 10 अंकों से, अंसार क्लब मण्डौर ने नव युवक संघ जगतपुर को 15 – 13 और 15 – 12 अंकों से, साईं सुल्तानपुर ने केवीएम कॉलेज को 15 – 13 और 15 – 11 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच बी.एल.यादव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। उक्त अवसर पर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला, अध्यक्ष प्रभात राय, पूर्व सीओ पुलिस व वॉलीबाल खिलाड़ी शिव बचन सिंह, मेजबान कॉलेज के प्रधानाचार्य निसार अहमद, मो.कामिल, मनोज यादव, अब्दुला मेंहदी, खुर्शीद अहमद, राजेश यादव, मो.यूनुस, सुरेंद्र यादव, मो.उबैद रहमान, अशोक कुमार व मो.ताहिर आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट….प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज