शाह उबैदिया का 63 वां उर्स……
Phoolpur express
फूलपुर, प्रयागराज। फूलपुर नगर पंचायत के मोहल्ला नई बस्ती कैथाना में शाह उबैद उल्लाह रहमतुल्लाह अलैहे का 63वा उर्स हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत ही शानो शौकत अकीदत के साथ मनाया गया। फूलपुर शाह उबैद उल्लाह रहमतुल्लाह अलैहे का उर्स कल दिनांक 8 फरवरी को चादर उठाकर मजार पर चढ़ाया गया, आज सुबह कुरानखानी की गई। नमाज जुम्मा के बाद कव्वाली का प्रोग्राम हुआ 4:30 बजे फतेहा किया गया यह उर्स 3 दिन तक होता है कल दिन में रंग का प्रोग्राम के बाद उर्स समाप्त होगा ।
उर्स में एमपी, छत्तीसगढ़ ,मुंबई,उड़ीसा,दिल्ली,पूना,आदि प्रदेशों से शाह उबैद उल्लाह के मुरीद उर्स में आएं। कव्वाल बनने पुरखास कौशांबी,प्रयागराज से महताब कव्वाल,देवा बाराबंकी से मोबीन कव्वाल के बेटे ने अपनी अपनी टीम के साथ कव्वाली पेश की, जिसमें बनने कव्वाल की टीम ने कव्वाली पेश किया
कव्वाली में पढ़ा कि
रोशन हुसैन से है चिरागाने औलिया।
यानी हुसैन इब्ने अली जाने औलिया।।
सभी कव्वालों ने बहुत ही शानदार कव्वाली सभी लोगों ने वाह वाह से कव्वालों की हौसला अफजाई किया।उर्स में कई खानकाह के सज्जादा नशीन अपने मुरीद के साथ शिरकत किया ,जिसमें जनाब खुर्शीद रब्बानी खानकाहे नियाजिया वकीलिया जमालिया के सज्जादा नशीन ने भी उर्स में शिरकत किया। मध्य प्रदेश कटनी के भी सज्जादा नशीन ने भी उर्स में शिरकत किया,उर्स में साफ सफाई पूरा अच्छई सभासद सैय्यद इसलाह अहमद उर्फ बबलू सभासद प्रतिनिधि तथा कैथाना के मोहम्मद अरशद उर्फ दानिश सभासद प्रतिनिधि ने सभी व्यवस्था देखी ,पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था देखी।
उर्स को शाह मोहसिन मोहिउद्दीन उर्फ गुड्डू मियां सज्जादा नसीन की देख रेख में संपन्न हुआ। उर्स में बहुत बड़ा मेला भी लगता है जिसमें बड़ा झूला भी लगा बच्चों ने मेले का लुत्फ भी उठाया और महिलाओं ने खरीदारी भी की।उर्स में कमबर मियां, सब्बर मियां,जलाल मोहिउद्दीन, मो.फुरकान आमिर,अब्दुल हमीद,तय्यब,बरकत अली, मो .शरीफ,इकबाल अहमद पूर्व सभासद मो.कामिल पूर्व सभासद खुर्शीद असलम,शहजादे पहलवान उर्फ कांबली पूर्व सभासद प्रतिनिधि एवं नई बस्ती के हुसैनी कमेटी के नौजवान ने उर्स में आए हुए लोगों को कार्यक्रम में बैठने व भीड़ कि व्यवस्था में अपना सहयोग बनाए हुए थे।
रिपोर्ट….प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज