दुर्घटना….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बौडई के पास प्रतापपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार से बाइक सवारों की जोरदार टक्कर से मौके पर दो व्यक्ति कि मौत हो गई व एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद जमा भीड़, पहुंची पुलिस
बताया जाता है कि ग्राम नसीर पट्टी कोताव थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज के रहने वाले राज पुत्र फूलचंद उम्र 19 वर्ष व लव कुश भारती पुत्र लाल जी उम्र 18 वर्ष निवासी नसीर पट्टी कोताव थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज व आकाश भारतीया पुत्र श्याम बहादुर उम्र 20 वर्ष निवासी नसीर पट्टी कोताव थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज अपने किसी काम से फूलपुर आए थे और वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही फूलपुर थाना क्षेत्र के बौडई पहुंचे थे कि प्रतापपुर कि तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार सामने से आ रहे बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों कि मौके पर ही मौत हो गई जिसमें मृतक लवकुश भारती निवासी नसीर पट्टी थाना सराय ममरेज व आकाश रहे, जबकि तीसरा व्यक्ति राज गम्भीर रूप से घायल होने पर उसके इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया गया है। सड़क दुर्घटना कि खबर सुनते परिजन वहां पहुंचे, लाश देख उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया।
ऊपर फोटो मृतक लवकुश भारतीय, रोते बिलखते परिजन
मौत कि खबर सुनते ही गांव में भी कोहराम मच गया आकाश कि मां मीरा देवी अपने लड़के के मौत कि खबर सुनते ही बेसुध हो गई , आकाश अपने परिवार में तीन भाई व एक बहन थी आकाश भाईयों में दूसरे नंबर का था घटना कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज आकाश सचान व पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मृतको के शव को व घायल को सीएचसी भेजा जहां डाक्टरों द्वारा दोनों शव आकाश व लवकुश को पोस्टमार्टम के लिए जिले के एस आर एन भेज दिया।
रिपोर्ट…. प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज