अव्यवस्थाओं का शिकार नगर पंचायत फूलपुर की सड़कें गढ्डों में तब्दील

अव्यवस्था……

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर , प्रयागराज। नगर पंचायत फूलपुर में सड़कें गढ्डों में तब्दील होती जा रही है कस्बे के मोहल्ला जमीलाबाद में फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे दोनों पटरियों पर सड़को पर जलभराव होने से लोगों को आने जाने काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। बताए जाता है कि कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत फूलपुर द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु लगाए जा रहे पाइप लाइन के लिए गढ्ढे खोदने के उपरांत उस सड़क पर मिट्टी डालकर सड़क को छोड़ देने के चलते थोड़ा बरसात होते ही जलभराव कि स्थिति बन गई है । जिसके चलते मार्ग पर भीषड़ गन्दगी व्याप्त है । मार्ग के बगल तहसील मुख्यालय व राजकीय बालिका इंटर कालेज आदि सरकारी कार्यालय होने से उक्त मार्ग से विधालय में पढ़ने वाले छात्राओं, वादकारियों व अधिवक्ताओं को कीचड़ से युक्त रास्ते से आना जाना पड़ता है।

वहीं दूसरी ओर कस्बे मोहल्ला शेखपुर उत्तरी नेहरू बाजार जो सम्पर्क मार्ग है । वे मार्ग मुख्य मार्ग से सीधे वर्तमान सभासद के घर तक जा कर मिलता है उस मार्ग में जलभराव कि स्थिति उत्पन्न होने से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। उक्त रास्ते से काफी संख्या लोगों का आना जाना लगा रहता है फिर भी नगर पंचायत फूलपुर कार्यलय में बैठे जिम्मेदार अधिकारीयों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। जिसके चलते लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है उन्होंने शासन व प्रशासन से अपनी मांग कि अपना ध्यान इस ओर आकृष्ट करें।

रिपोर्ट…. प्रिंस मोदनवाल( पत्रकार) फूलपुर प्रयागराज

ये भी पढ़ें...