सामाजिक कार्य……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। कस्बे में बुधवार को भारतीय दिव्यांग सेवा समिति कार्यालय पर सामाजिक संस्था जेड0एफ0 एम0 के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सामायिक ,सामाजिक और विकलांगता विषय पर अपने-अपने विचार को रखा, और कहा कि किसी भी संगठन को अच्छी तरह आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छे मार्गदर्शक, सहयोगिजन जीशान अहमद खान जैसे लोगों की आवश्यकता होती है और हमारा सौभाग्य है कि हम लोगों का पूर्ण सहयोग जीशान द्वारा किया जा रहा । साथ ही संगठन में सदस्य बनाए जाने पर सभी सदस्यों को वस्त्र भेंट किया गया जिसमें प्रतिनिधि डंपी तिवारी,मदनलाल,हाफिज नदीम, मुदस्सर खान, शाहिद, सोहराब, पूनम यादव, त्रिलोकी जायसवाल,मुनाफ,सूरज आदि लोग उपस्थित रहे, संचालन रफीक फूलपुरी ने किया।
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 330