पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी……
फूलपुर, प्रयागराज। पुलिस आयुक्त प्रयागराज के आदेश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त गंगानगर के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी के नेतृत्व में फूलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर 30,/1/2024 कि रात्रि 9.30 मोबाइल फोन कि छिनैती कर भाग रहे अपराधी शनी भारतीय उर्फ परशुराम पुत्र महेंद्र कुमार भारतीय उम्र 21 वर्ष निवासी बारी पट्टी डीह थाना सराय इनायत, जनपद प्रयागराज शुलेद्र भारतीय उर्फ बउ उर्फ प्रधान पुत्र सुरेश कुमार भारतीय उम्र 26 वर्ष निवासी पट्टीडीह थाना सराय इनायत जनपद प्रयागराज, शिवजीत भारतीय उर्फ ननके पुत्र अनिल कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी बमैला थाना हंडिया जनपद प्रयागराज को मुखबिर के सूचना पर थाना श्रेत के मिर्जापुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।
चेकिंग के समय मौके पर अभियुक्तो के पास से 15 अदद मोबाइल फोन,1अदद तमंचा 312बोर व एक अदद कारतूस बरामद किया गया। फूलपुर पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार सिंह पुत्र योगेंद्र कुमार सिंह निवासी खानपुर डाडी थाना सराय ममरेज ने 30 जनवरी को प्रार्थना पत्र दिया था। कि 27 तारीख को रात्रि 7:00 बजे मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति उनका व उनके मित्र नीतीश कुमार का मोबाइल फोन गाली गुप्ता देते हुए छीन कर भाग जाने के संबंध में दिया था जिसके आधार पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान बताया कि हम सब घूम घूमकर मोबाइल फोन छीनने का काम करते थे और अपने रिश्तेदारों के गांव में जाकर अपना खुद का मोबाइल फोन बात कर कम दाम में बेचने का काम किया करते थे इधर कुछ समय से छीने गए मोबाइल नहीं बेच सके थे ।पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध फूलपुर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर अवश्यक करवाई की जा रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक केसरी कुमार तिवारी, उप निरीक्षक मोनिश आलम, , कांस्टेबल हीरालाल, , कांस्टेबल रामाश्रय यादव कांस्टेबल संदीप यादव , अर्जुन यादव, इंद्रजीत यादव आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट……प्रिंस मोदनवाल पत्रकार