पौध रोपड़ के आन लाइन वीसी में मुख्यमंत्री ने किया आव्हान पौध रोपड़ के बाद उसकी सुरक्षा का रखे ध्यान

Share

फूलपुर आज़मगढ़ : पौध रोपड़ का कार्यक्रम बृहद रूप से प्रदेश भर में हो इसके लिए आज दिन रविबार को दिन में चार बजे माननीय मुख्यमंत्री की आन लाइन वीसी का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे जंन प्रतिनिध मुख्यमंत्री जी से सीधा संवाद कर सके इसी कार्यक्रम के लिए फुलपुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधान सफाईं कर्मी रोजगार सेवक ब्लाक के खंड विकास अधिकारी सहायक बिकास अधिकारी पँचायत लेखाकार मुख्यमंत्री के पौध रोपड़ के कार्यक्रम की सफलता के लिए सीधासंवाद में शामिल हुए तथा प्रदेश भर के जनप्रतिनिध ब्लाक प्रमुख प्रधान नगर पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा सीधा संवाद बातचीत को सुना और उनके द्वारा बताई गई बात को गौर से सुना.

मुख्यमंत्री ने सभी से कहा एक पौध रोपड़ माँ के नाम करे प्राप्त लक्ष्य से अधिक पौध रोपड़ करे ।पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा अवश्य लगाए सभी क्यो की।मौसम अपना स्वरूप बदल कर हमे आगाह कर रहा है ।किसान अपने खेत की मेड पर अवश्य लगाये गाव का हर एक सदस्य बच्चे सभी एक पौधे का पौध रोपड़ अपनी माँ के नाम करे ।ऑनलाइन कार्यक्रम समाप्ति के बाद खण्ड बिकास अधिकारी फूलपुर इशरत रोमेल ने उपस्थित ग्राम प्रधान सफाईं कर्मी रोजगार सेवकों अन्य ग्रामीणों से ब्लॉक क्षेत्र में सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को तो हर हाल में पूर्ण करे ।

गाव के ग्रामीण किसान छात्र छात्रावो से भी आग्रह कर पौध रोपड़ का कार्य के लिए प्रेरित करे और।पर्यावरण की सुरक्षा और सुद्ध वातावरण के लिए पौध रोपड़ करने को बताये ।पौधों की विशेषता उनके उपयोग से लाभ की।जानकारी दे सरकार के निर्देशों लक्ष्यों को।हर।हाल में पूरी करे ।नव जुलाई को।प्रातः सात बजे से पौध रोपड़।का कार्य सुरारम्भ कराए इस अवसर पर बिशेष रूप से खण्ड पप्रेरक अनूप मोर्य ममता श्रीवास्तव अखिलेश कुमार सन्देश कुमार रिंकू अशोक कुमार सुबास यादव अध्यक्ष सफाईं कर्मचारी संघ शहीत अन्य।महिला पुरुष प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!