मुहर्रम पर्व में शांति बहाल रखने हेतु पतरघट में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Share

पतरघट सहरसा। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार की शाम पतरघट थाना अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर पतरघट बाजार, मिल्लत नगर, रहीम टोला, सहसराम, लत्तीपुर, बेलहा टोला करियत, बथनाहा, कहरा, धबौली समेत कई इलाकों में निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से अपील की गई कि वे भयमुक्त वातावरण में आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाएं। थानाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि ताजिया जुलूस केवल निर्धारित लाइसेंसी रूट पर ही निकाले जाएं और डीजे का प्रयोग सख्त वर्जित है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी मेला कमेटी द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुहर्रम को शांति और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए सभी समुदायों से सहयोग की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान अपर थानाध्यक्ष डोली रानी, पुअनि सोनू कुमार, विकास कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, दयानंद सिंह, मदन पंडित, विष्णुदेव मोदी, नंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। फ्लैग मार्च से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का व्यापक असर देखा गया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!