शाहगंज में मोहर्रम; ताजियाओं से जेसीज चौक घंटो तक रहा जाम

Share

रिपोर्ट_अवनीश कुमार

शाहगंज जौनपुर | जनपद के शाहगंज तहसील अंतर्गत शाहगंज बाजार जेसीज चौक पर आज मोहर्रम के दिन ताजियाओं द्वारा मुख्य चौक जहां से आजमगढ़ सुल्तानपुर फैजाबाद जौनपुर जाने का मार्ग है वह पूर्ण रूप से घंटो तक तक जाम रहा ।जिससे राहगीरों और अस्पताल जाने वालों मरीजों के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा, प्रशासन द्वारा जाम को ध्यान में रख कर रूट कन्वर्जन किया गया था। लेकिन, यहां पर चारों तरफ के अन्य गांव से लेकर जितने ताजिया लोग थे अपने ताजिया को लेकर शाहगंज मुख्य चौक पर आपस में मिले जिसके कारण भीड़ एकत्र हो गई जो घंटों तक यातायात को प्रभावित करता रहा जिससे मरीज को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जबकि शाहगंज पुलिस प्रशासन जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी पर डटे दिखाई दिए।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!