CM योगी आदित्यनाथ के साथ सभी मंत्री मण्डल ने माँ गंगा की गोद में किया स्नान

उत्तरप्रदेश:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार जी के साथ सभी मंत्री मण्डल के मंत्री ने माँ गंगा की गोद में किया स्नान और अपने जीवन को धन्य बनाया!

संगम नगरी। प्रयागराज वहीं मंत्री जी नें सभी कार्यों का निरिक्षण करते हुये सभी साधू संतो योगिओ एवं महात्माओं और गुरुजनों को प्रणाम करते हुये सभी अधिकारियों और सुरच्छा सैनिकों एवं पुलिस प्रशासन एवं यन डी आर एफ और और सभी कर्मचारियों व महाकुम्भ में आये हुये श्रद्धांलुओं महिला शक्तियों को स्वागत करते हुये अभिवादन किया!

माँ गंगा को अपने शुभ हाथों से जल आँचमन करते हुये नमन किया!

साथ ही मंच में पहुंचकर सभी मंचन शील पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुये सन्देश दिया और कहा अभी तक जो कार्य हुये हैं वह सराहनीय कार्य किये गये हैं परन्तु आगे भी हमें सभी अधिकारियों के सहयोग से मौनी अमवस्या पर्व को मजबूती से सुरच्छा प्रदान करते हुये कड़ी निगाह से मेले को सब कुशल बनाना है!

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!