



प्रबंधक द्वारा व्यापारियों के लोन पर 10%लिया जाता है सुविधा शुल्क……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। नगर के व्यापारी ने यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक पर लगाया खुले आम सुविधा शुल्क की वसूली का आरोप, प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की प्रमुख सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की प्रीमियम शाखा का उद्घाटन बुधवार को किया गया था इस दौरान प्रचार के लिए बनाए जा रहे वीडियो में एक स्थानीय व्यापारी श्यामू जायसवाल पुत्र चिरंजीव लाल जायसवाल ने कहा कि..
हम सब स्थानीय स्तर पर इस बैंक के 30 वर्षों से अधिक समय के ग्राहक रहे हैं लेकिन बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा प्रत्येक बिजनेस आदि लोन पर सुविधा शुल्क के रूप में 10% लिया जाता रहा है, उन्होंने कहा की शाखा कोई भी खुले जब तक घूसखोरी पर लगाम नहीं लगेगा तब तक व्यापारी को उचित सुविधा नहीं मिलेगी, वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद, कई स्थानी व्यापारियों ने भी नाम न छापने के शर्त पर इसी तरीके का आरोप लगाया है, मालूम हो कि आजमगढ़ जिले में यूनियन बैंक की तीन अतिरिक्त प्रीमियम शाखा व्यापारियों के लेनदेन को ध्यान में रखते हुए खोला गया है जिसमें मौका था यूनियन बैंक के प्रीमियम शाखा एल आई सी ऑफिस के पास के उद्घाटन का लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया फूलपुर मुख्य शाखा के प्रबंधक जाटा शंकर झाँ इस तरह के आरोप के संबंध में पत्रकारों के सवाल से बचते हुए देखे जा रहे हैं।
