ग्राहक सम्मेलन; फूलपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया प्रीमियर शाखा का हुआ उद्‌घाटन

Share

आजमगढ़  : फूलपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया प्रीमियर शाखा द्वारा अपने सम्मानित बडे ग्राहकों के लिए ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया जिसका उद्‌घाटन बैंक के उप अंचल प्रमुख सुनील कुमार भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया। तथा प्रीमियर शाखा खोलने के औचित्य को समझाते हुए उन्नत बैंकिंग सेवाओं और व्यक्तिगत वित्तीय समाधान प्रदान करने की सहुलियत के बारे में बताया।

 

शाखा प्रमुख (मुल्य प्रबंधक) संदीप कुमार पटेल ने अपने सभी टीम सदस्य का परिचय कराते हुए शाखा में कुछ चुनिंदा बैंकिग उत्पाद SBHNI, SB-PRE, SBSAM, SBSMI के बारे में जानकारी प्रदान की।

ग्राहक सम्मेलन में शहर के गणमान्य ग्राहको को उपस्थिति रही जिनमें मुख्य महा प्रधान प्रमोद यादव, ग्राम प्रधान मुन्ना यादव, अमित यादव, बबलु यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जयसवाल, राम लखन यादव, श्याम जयसवाल, राम आशीष वर्मा, राजित यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!