बहला फुसलाकर हिंदू युवक को बनाया गया मुस्लिम, मां ने कुछ व्यक्तियों पर लगाया आरोप..!

हिंदू व्यक्ति को मुस्लिम बनाए जाने के बाद हिंदू संगठनों में उबाल…!

आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक हिन्दू व्यक्ति को लालच दे कर व बहला फुसलाकर मुस्लिम धर्म कुबूल करवाए जाने को लेकर एक मामला प्रकाश में आने के बाद हिंदू से मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट हुए व्यक्ति के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों से भी फूलपुर कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है.

फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 2 के रहने वाले हरिलाल सोनकर का 21 वर्षीय पुत्र अनिल सोनकर जो फूलपुर देहात रोड पर सब्जी की दुकान लगाता है पिछले सात आठ महीना से उसके बोलचाल पहनावा में परिवर्तन होने के बाद बहुत से लोगों का इस तरफ ध्यान आकृष्ट हुआ था.

इंस्टाग्राम पर मुस्लिम धर्म प्रचार के साथ कुछ हिंदू धर्म विरोधी पोस्ट..!

इंस्टाग्राम पर अनीश आज़मी पर इंस्टाग्राम आईडी…

https://www.instagram.com/anish_azmi____/?igsh=NTA5Mnhrb2UxaWl4#

लेकिन स्थानीय लोगों को शिकायत के बाद भी घरवाले इस बात को मन नहीं रहे थे, क्योंकि घर वालों को अनिल इन सब बातों को फालतू व गलत बताता रहा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर अनीश आज़मी के नाम से मुस्लिम धर्म प्रचार के साथ कुछ हिंदू धर्म विरोधी पोस्ट करने लगा.

इसके बाद घर वालों को इस संबंध में ज्ञात हुआ इसके बाद शनिवार को स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए कथित कन्वर्टेड व्यक्ति अनिल सोनकर की मां चंपा देवी ने आरोप लगाया कि फूलपुर स्थानिक कस्बा व फूलपुर देहात के कुछ व्यक्तियों के बहकावे में आकर उनके पुत्र अनिल सोनकर ने मुस्लिम धर्म अपनाया है.

फूलपुर कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है..!

वही इस मामले में फूलपुर कोतवाली पुलिस व इंटेलिजेंस ब्यूरो जांच पड़ताल कर रही है, प्रलोभन लालच के माध्यम से मुस्लिम धर्म के प्रचार प्रसार व कन्वर्सेशन पर फूलपुर के हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। वहीं स्थानीय व्यक्तियों के पूछताछ व जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि एक घड़ी दुकान के संचालक आरिफ पुत्र मुनीर घड़ी वाले द्वारा बहुत दिनों से मुस्लिम धर्म के विषय में प्रचार प्रसार के नाम पर हिंदू लड़कों को बहलाया फुसलाया जाता रहा है, हालांकि पुलिस इसे भी पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!