समाजिक समता के इस महापर्व पर संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य: रक्षा मंत्री

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे प्रयागराज

प्रयागराज, संगम नगरी महाकुंभ के महापर्व में भाग लेने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर मां गंगा, यमुना और सरस्वती की आराधना की। रक्षा मंत्री ने संगम तट से अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन किया और महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद थे।

राजनाथ सिंह ने महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि मुझे संगम में स्नान का अवसर मिला। यह भारतीयता का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महापर्व है। यदि किसी को भारत और भारतीयता को समझना है, तो महाकुंभ में जरूर आना चाहिए।”

सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा

रक्षा मंत्री ने महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी और बम मिलने की अफवाहों के चलते सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सेना के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक भी की। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।

प्रमुख कार्यक्रम

रक्षा मंत्री सुबह बमरौली हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने किया। इसके बाद हेलीकॉप्टर से डीपीएस ग्राउंड नैनी पहुंचकर संगम तट पर जेटी के जरिए स्नान किया। स्नान के बाद उन्होंने अक्षयवट कॉरिडोर का दौरा किया और अक्षयवट, पातालपुरी मंदिर और सरस्वती कूप का दर्शन किया।
मंदिर के पुजारी से भेंट कर उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने साधु-संतों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

राष्ट्र की मंगलकामना

संगम स्नान के बाद रक्षा मंत्री ने मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा के जल का आचमन किया और भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। महाकुंभ में पहुंच रक्षा मंत्री के दौरे ने श्रद्धालुओं और साधु-संतों में उत्साह का माहौल बनाया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!