मेडिकल स्टोरों के जांच के लिए हुई छापेमारी, मचा हड़कंप, गिरा धड़ाधड़ सटर

ड्रग इंस्पेक्टर की अध्यक्षता, उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में हुई छापेमारी…..

फूलपुर,आजमगढ़। खाद्य एवं औषधि विभाग जिला की टीम ने फूलपुर स्थित समस्त मेडिकल स्टोर की जांच के लिए की छापेमारी, मेडिकल टीम के जांच के दौरान मचा हड़कंप, धड़ाधड़ गिरा मेडिकल हॉल का शटर, प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम मेडिकल ड्रग इंस्पेक्टर, ड्यूटी ऑफिसर सीमा वर्मा के अध्यक्षता में व डिप्टी सीएमओ अलेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की उपस्थिति में ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल के पास स्थित सौर्य मेडिकल एज़ेंसी व नगर पंचायत कार्यालय के पास सहारा मेडिकल स्टोर पर औषधीय व उसके संबंधित कागज़ातों की जांच की.

मेडिकल स्टोरों पर जांच की गई!

जांच के बाद ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने बताया कि उक्त संबंधित मेडिकल स्टोरों पर जांच की गई जिसमें मेडिकल स्टोर संचालित संबंधित कागजात( लाइसेंस) व उपस्थिति पूर्ण पाए गए लेकिन कुछ औषधीय के खरीद बिक्री संबंधित कागजात उपलब्ध न होने के कारण दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस दिया गया है.

जो इन्हें समय अवधि में हमें उपलब्ध कराना होगा साथ ही दोनों मेडिकल स्टोर से दो अलग-अलग दवा सेम्पल जांच के लिए लिया गया जो जांच के लिए भेजा जाएगा.

रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई!

इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, शुक्रवार को मेडिकल टीम की छापेमारी की खबर सुनते ही नगर व आसपास के क्षेत्रों में संचालित मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, दवा खाना धड़ाधड़ बंद हो गए.

संचालित मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, दवा खाना पर गिरा धड़ाधड़ सटर

इसके बाद मेडिकल जांच टीम दो अलग-अलग मेडिकल स्टोर जाँच की इस दौरान दवा की पर्ची लेकर खरीदारी करने आए मरीज के परिवार जनों में दवा मिलने के लिए कर काफी असमंजस रहा, जाँच कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में लगभग 6 घंटे से ऊपर तक दवा की दुकाने बंद रही, लोग दवा की पर्ची लेकर इधर-उधर भटकते हुए देखे गए।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!