शोषित वंचित समाज की एक जुटता ही उसकी मूल ताकत, भागीदार पार्टी(पी) के वंचित शोषित भागीदारी महासम्मेलन में गर्ज़े ओपी राजभर!

महासम्मेलन के दौरान भारी भीड़ देख गदगद हुए नेतागण…….

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, आजमगढ़। गुरुवार को रामलीला मैदान फूलपुर में भागीदार पार्टी(पी) का वंचित शोषित भागीदारी महासम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें सुभाष का के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ओबीसी के नाम पर लोगों को ठगने वाली पार्टियों को जमकर कोसा, इस अवसर पर भागीदार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने वंचित शोषित ओबीसी खास कर प्रज़ापति समाज के लोगों को एकजुट होने का मन्त्र दिया, गुरुवार को आयोजित हुई इस महासम्मेलन में प्रेमचंद प्रजापति ने कहा कि हमारे समाज को हमेशा वोट बैंक के रूप में उपयोग किया गया, और हमारे हक को कभी नहीं हमें दिया गया, साथी उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में हमारी आबादी खासा अहमियत रखती है, लेकिन सपा बसपा भाजपा कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने हमसे वोट लेकर हमें भूल गए, हमारी अहमियत और ताकत मात्र एक विधायक से नहीं बल्कि कई सीटें जीतकर राजा बनने से होगी.

महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व सुभासपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने वांछित व शोषित समाज को एकजुट होकर अपने अस्तित्व को और मजबूत करने पर बल दिया, उन्होंने कहा कि वंचित शोषित दलित और ओबीसी समाज अगर एक मंच पर मजबूती के साथ अपनी राजनीतिक भागीदारी निभाएगा तभी जाकर उसको उसका हक मिलेगा कैबिनेट मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि पेन (कलम ) की ताकत को समझिए, पेन को बंद करके नहीं खोल कर रखिए, और पेन की ताकत को समझिए इसी पेन की ताकत से हमने अच्छे-अच्छे को सुधार है, साथी कैबिनेट मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार में सोसिस वांछित व ओबीसी समाज के लिए संचालित योजनाओं को भी गिनवाया,

महासम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि व नेतागण

फूलपुर नगर स्थित रामलीला मैदान में महा सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ महिला पुरुष की उपस्थित को देखते हुए नेताओं के चेहरे खिल उठे साथ उन्होंने उपस्थित जन समूह से राजनीतिक भागीदारी के लिए संगठित होने का हामी भी भरवाया, और साथ ही निजामाबाद तहसील क्षेत्र में भी एक महा रैली के आयोजन की घोषणा कर दी,

महासम्मेलन के दौरान उमड़ा जनसमूह

इस अवसर पर भागीदार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कृति प्रकाश द्विवेदी व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव महेश चंद्र प्रजापति ने भी सभा को संबोधित किया इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से भागीदार पार्टी (पी ) व सुभासपा के पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!