राजद एससी एसटी प्रकोष्ठ नें किया गृह मंत्री एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डा भीम राव अम्बेडकर पर राज्य सभा में अभद्र टिपणी के खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ प्रदेश राजद के आह्वाहन पर राजद एस सी एस टी प्रकोष्ठ के तरफ से बुधवार को जिला मुख्यालय में वीर कुंवर सिंह चौक पर अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति एवं जनजाति जिला अध्यक्ष भीम कुमार भारती ने किया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में यह कार्यक्रम किया गया। इसमें गृह मंत्री अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, जिला अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद ताहिर,जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष ई0 कौशल यादव, प्रदेश महासचिव सुमन कुमार सिंह, प्रधान महासचिव गोविंद दास तांती, जिला महासचिव टुनटुन शर्मा पान, जिला प्रवक्ता जावेद अनवर चांद ,युवा राजद जिलाध्यक्ष पवन शर्मा,संजय पासवान,मिंटू पासवान, छात्र जिला अध्यक्ष जिला धीरज सम्राट,भूपेंद्र यादव, रमेश शर्मा,जमशेद आलम, विनोद पासवान, अरुण राम, राजेश राम, अमन पासवान, मोहम्मद इम्तियाज, लगन देव सादा,परशुराम पासवान,बाणेश्वर शर्मा, अनुराग कुमार, धीरज,दीपक, विक्रम कुमार, गौरव कुमार,शंकर कुमार,विकास कुमार रावत विनोद कुमार विमल मुकेश कुमार, भावेश रजक,एवं भारी संख्या में एससी एसटी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं राजद के कार्यकर्ता ने रोष व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें...