मान अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा

(ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) आज “मान इंटरनेशनल अवार्ड सम्मान-2024″जो की नेपाल के विराटनगर के होटल स्वागतम में संपन्न हुआ।जिसमे “ज्योतिषाचार्य एवं आध्यातम विशेषज्ञ”के रूप में नेपाल सरकार के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री आदरणीय सदानंद मंडल एवं सांसद कोसी प्रदेश,एवं कई फ़िल्म अभिनेता, और अन्य गणमान्य आदमी के सानिध्य में पंडित तरुण झा को “अव्वल ज्योतिषाचार्य एवं आध्यातम विशेषज्ञ” के रूप में विराटनगर में सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि मैथिली एवं मिथिला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के चेयरमैन रजनीश रंजन,मैथिली भाषा अभियानी किसलय कृष्ण, समाजसेवी प्रभात रंजन,फिल्म अभिनेता राहुल सिन्हा एवं युवा कवियित्री सह साहित्यकार दीपिका चन्द्रा को नेपाल एशोसिएशन द्वारा मान इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ें...