बाइक सवार ने मारी ब्लोरो में पीछे से जोरदार टक्कर बाइक सवार मां बेटे गम्भीर रूप से घायल

Share

मार्टिनगंज आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के लल्लूगंज बाजार स्थित शनिवार को करीब 1बजे चलती ब्लोरो में बाइक सवार ने मारी पीछे से जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार मां बेटे दोनों घायल हो गये मोहम्मद आसिफ पुत्र मोमिन उम्र 28वर्ष व माता आयसा 48वर्ष निवासी शाहजहांपुर जौनपुर यह कपड़ा का फेरी करने निकला था की लल्लूगंज में घटना कारित हो गई । ग्रामीणों की सूचना पर बरदह थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज में उपचार के लिए भर्ती करवाया जहां डाक्टर के द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ब्लोरो सवार क़ृषि वैज्ञानिक आर के सिंह विवेका सिंह व प्रदीप पुत्र अमरजीत निवासी भवानीपुर समाजगंज ‌ जौनपुर मार्ग से फुलवारीया हैवे पकड़ कर कृषि विज्ञान केंद्र से नरेंद्र देव विश्वविद्यालय अयोध्या जा रहे थे। 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!