पड़ोसी को गंदा पानी फेंकने से किया मना तो कुदाल और कचिया से मारपीट कर किया घायल

बिहार : (ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह)  मामला सहरसा थाना क्षेत्र के कहरा अंतर्गत सराही वार्ड नंबर 40 का है। जहां के रहने वाले जख्मी मो० अफरोज ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उनके घर की बाउंड्री पर उनके पड़ोसी राजेश कुमार दास और उनके परिवार के लोगों के द्वारा गंदा पानी फेंका जा रहा था जिसके कारण उनके घर में बदबू आ रही थी. जिससे उनके घर में अनावृतिक माहोल बनी हुई थी .

जख्मी मो० अफरोज के द्वारा उनके पड़ोसी राजेश कुमार दास को मना किया गया तो राजेश दास और उनके परिवार के द्वारा कुदाल और कचिया से मारपीट किया वही सर पर चोट लगने की वजह से मो० अफरोज जमीन पर बेहोश होकर गिर गए जिसके कारण उन्हें सहरसा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है.

वही जख्मी मो० अफरोज के सर पर कुदाल से चोट लगने की वजह से 9 टाके आए है इस घटना को लेकर उनके परिवार के लोगों के बीच मातम का माहोल है। वही मारपीट में बचाने गए जख्मी मो० अफरोज के पुत्र मो० अहसान और मो० रिजवान को भी चोट आई है इन सभी का इलाज अभी सहरसा के सदर अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें...