लखीमपुर खीरी में पुलिस के सामने भाजपा विधायक योगेश वर्मा को बार संघ अध्यक्ष ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश:  लखीमपुर खीरी जिले में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया। विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में बवाल के चलते पूर्व सभापति पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह और उनके साथियों ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा से मारपीट की है। विधायक योगेश वर्मा ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान भारी बवाल हो गया। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने सदर सीट से बीजेपी विधायक पर थप्पड़ बरसा दिए। जिला अधिवक्ता संघ की पत्नी बैंक अध्यक्ष पद की दावेदार हैं। विधायक की पिटाई पुलिस की मौजूदगी में हुई है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में सभापति का चुनाव होना है, जिसको लेकर बुधवार को डेलीगेट के लिए नामांकन दाखिल हो रहे थे।

आरोप है कि विधायक का समर्थक पर्चा दाखिल करने के लिए बैंक पहुंचा तो पूर्व बैंक अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने उसका पर्चा फाड़ दिया और उसकी पिटाई की। इससे बखेड़ा खड़ा हो गया। सदर विधायक भी अपने समर्थकों के साथ बैंक पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रहे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने उन पर थप्पड़ बरसा दिए और जमकर पिटाई की और विधायक का कुर्ता भी फाड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!