



उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी जिले में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया। विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में बवाल के चलते पूर्व सभापति पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह और उनके साथियों ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा से मारपीट की है। विधायक योगेश वर्मा ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान भारी बवाल हो गया। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने सदर सीट से बीजेपी विधायक पर थप्पड़ बरसा दिए। जिला अधिवक्ता संघ की पत्नी बैंक अध्यक्ष पद की दावेदार हैं। विधायक की पिटाई पुलिस की मौजूदगी में हुई है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में सभापति का चुनाव होना है, जिसको लेकर बुधवार को डेलीगेट के लिए नामांकन दाखिल हो रहे थे।
लखीमपुर में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने जड़ थप्पड़ … @Phoolpurexpress pic.twitter.com/a7rDDE6P4R
— Phoolpur Express (@Phoolpurexpress) October 9, 2024
आरोप है कि विधायक का समर्थक पर्चा दाखिल करने के लिए बैंक पहुंचा तो पूर्व बैंक अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने उसका पर्चा फाड़ दिया और उसकी पिटाई की। इससे बखेड़ा खड़ा हो गया। सदर विधायक भी अपने समर्थकों के साथ बैंक पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रहे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने उन पर थप्पड़ बरसा दिए और जमकर पिटाई की और विधायक का कुर्ता भी फाड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
