रामलीला के मंच पर बार बालाओं द्वारा ठुमके
आजमगढ़ : आजमगढ़ में रामलीला के मंच पर अश्लील डांस का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सगड़ी तहसील क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें रामलीला के मंच पर बार बालाओं द्वारा ठुमके लगाए जा रहे हैं। यह डांस रामलीला के मुख्य कार्यक्रम से पहले का बताया जा रहा है। इस डांस के द्वारा लोगों की भीड़ को इकट्ठा करने और उनका मनोरंजन करने का उद्देश्य बताया जा रहा है। हालांकि भक्ति व धार्मिक कार्यक्रम में इस प्रकार के फूहड़ नृत्य पर रोक लगाने को लेकर पहले से ही शासन प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी रामलीला आयोजन समिति के द्वारा इस प्रकार की हरकत कम होने का नाम नहीं ले रही है।
मामला संज्ञान में आते ही एसपी सिटी ने जीयनपुर कोतवाल को जांच सौंपी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक रामलीला के मंच का है। वीडियो में भोजपुरी गाने पर बार बाला आपत्तिजनक तरीके से डांस कर रही है।