



स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई मालिक ने बंद किया दरवाजा…
राजस्थान के बाड़मेर जिले में पोस्टेड चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी अपने ‘सिंघम अवतार’ को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। वह पिछले दिनों से एक्शन मोड़ में दिख रही हैं। अब टीना डाबी ने शहर के एक स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने यहां छापा मारकर कई लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है।
दरअसल, ‘नवो बाड़मेर अभियान’ के अंतर्गत शहर के चौहटन चौराहे से चामुंडा चौराहे तक सफाई अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान चामुंडा चौराहे के पास जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी पहुंचते हैं, तो उन्हें वहां देख अचानक एक स्पा सेंटर का संचालक हड़बड़ा जाता है और फौरन ही दरवाजा बंद कर लेता है। इस पर जब जिला कलेक्टर टीना डाबी की नजर पड़ी तो उन्हें शक हुआ और फौरन ही स्पा सेंटर पहुंच गईं। उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए कहा।

काफी देर तक पुलिस ने दरवाजा खटखटाया। टीना डाबी करीब 30 मिनट तक वहीं खड़ी रहीं, लेकिन जब संचालक ने गेट नहीं खोला तो अधिकारी इसे तोड़कर अंदर घुस गए। उन्हें वहां देख स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। लड़के-लड़कियों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। इस दौरान लड़कियां अपना चेहरा भी ढकती नजर आई। स्पा सेंटर में कई कमरे बने थे, जिनकी तलाशी ली गई। जानकारी के अनुसार स्पा सेंटर पर इस छापेमारी के दौरान अलग-अलग कमरों से छह लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। इसमें चार लड़कियां और दो लड़के शामिल है। पुलिस इन्हें अपने साथ थाने ले आई।
