दुर्घटना……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। क्षेत्र के सावडीह गुलहरिया प्रयागराज गोरखपुर राज्य मार्ग पर बीते रात्रि एक बजे बारात से वापस आते समय चार पहिया वाहन इनोवा गाड़ी तीव्र मोड़ होने के चलते अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकराने के चलते चालक रंजीत यादव पुत्र प्रधान निवासी फाफामऊ उम्र 30 वर्ष व पीछे बैठे अन्य तीन लोगों को भी काफी चोट आई घटना कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना आए दिन इस तरहां कि घटना घटती रहती है लेकिन इसके बावजूद विभाग द्वारा सड़क के पटरियों पर सूचना पट्ट आदि नहीं लगाया गया जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है।
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 985