थाना समाधान दिवस: बाजारों में सड़क के किनारे खोमचा, ठेला, वाहनो के द्वारा अतिक्रमण हटवाने का मण्डलायुक्त, डीआईजी ने दिया आदेश

Share

16 मामले आये, जिसमे 02 मामलों का तत्काल निस्तारण…

फूलपुर, आजमगढ़ । थाना समाधान दिवस के अवसर पर आज थाना फूलपुर का मण्डलायुक्त  विवेक एवं डीआईजी सुनील कुमार सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान 16 मामले आये, जिसमे 02 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। मंडलायुक्त और डीआईजी द्वारा थाना दिवस में आए मामलों को तत्काल निस्तारण के लिए दो जगह के लिए टीम रवाना करने का आदेश दिया। थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर निवासी शिवेंद्र राय पुत्र चन्द्रकेश राय के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि इन्द्रसेन पुत्र जयंती, पंकज राय आदि के द्वारा बाउंड्री नही बनने दिया जा रहा है, वही दूसरा मामला शेखपुर पिपरी के सचिन बिन्द ने बाइक का फाइनेंस कराया था, जिसमे दो माह का क़िस्त जितेंद्र यादव के द्वारा नही जमा किया गया, जबरदस्ती जितेंद्र धमकी देकर दो क़िस्त मांगा जा रहा है , जबकि सभी क़िस्त जमा कर दिए गए हैं। उक्त दोनो मामलों के लिए आयुक्त एवं डीआईजी ने तत्काल टीम गठित कर अति शीघ्र जाँच कर निस्तारण का आदेश दिया।

इसके साथ ही आयुक्त और डीआईजी ने फूलपुर नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रो के बाजारों में सड़क के किनारे खोमचा, ठेला , वाहनो के द्वारा अतिक्रमण करने के मामले पर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और कोतवाल सच्चिदानन्द को अतिक्रमण हटवाने का का आदेश दिया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक गंगाराम बिन्द, अनुराग कुमार पाण्डेय , प्रियंका त्रिपाठी, जय प्रकाश पाण्डेय, मो नोमान, रमेश चन्द दुबे राजेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!