महाकुंभ: काशी में श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, तगड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु कर रहे दर्शन पूजन…

बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी….

वाराणसी। महाकुंभ के पलट प्रवाह के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी आ रहे हैं। मैदागिन से गोदौलिया और फिर गोदौलिया से सोनारपुरा, नई सड़क आदि जगहों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बाबा विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर पांव रखनें की भी जगह नहीं है।

ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस प्रशासन नें शहर के प्रमुख स्थानों पर रूट डायवर्जन किया है। वहीं बाहरी गाड़ियों को वाराणसी बॉर्डर पर ही रोक दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर पहुंच भीड़ को कंट्रोल कर रहे हैं।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल नें बताया कि प्रयागराज में दिव्य महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। स्नान और दर्शन के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी आ रहे हैं, जिससे यहां भी भीड़ बढ़ गई है। गोदौलिया, मैदागिन और घाटों पर काफी भीड़ है, इसलिए हमने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।

भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रामापुरा से सोनारपुरा तक यातायात डायवर्ट किया गया है। पुराने डायवर्जन अभी भी प्रभावी हैं। घाटों पर भीड़ को संभालने के लिए जल पुलिस पूरी तरह सक्रिय है और सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से घाटों और प्रमुख स्थलों की लगातार निगरानी की जा रही है।

डीसीपी नें बताया कि कोई भी वीवीआईपी हो या आम श्रद्धालु, सभी को पैदल ही जाना होगा। मैदागिन से गोदौलिया मार्ग पर श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है, ताकि शहर में यातायात बाधित न हो।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!