



न्यु कैम्ब्रिज स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता…
फूलपुर, आजमगढ़ । फूलपुर नगर स्थिति न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार हाउस के छात्र छात्राओं को मोबाइल फोन रखने को लेकर विषय पर पक्ष/विपक्ष बात रखा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले हाउस को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय में अंग्रेजी वाद-विवाद बच्चों की प्रतियोगिता
अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में मोबाइल, टेक्नोजी, ट्रांपोरशन, पर्यावरण विषयक पर बाद विवाद प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं ने किया। जिसमें कक्षा पांच, छह, सात और आठ के छात्रों प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाल सच्चिदानंद और डाo अर्चना पांडेय उपस्थित रहे। प्रिंसिपल मोo रियाज अहमद ने कहा कि विद्यालय पाठ्यक्रम कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि कैडेट्स के व्यक्तित्व का शारीरिक, मानसिक व स्वयंगिग विकास करने के लिए विद्यालय द्वारा समय-समय पर सह-शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की जाती है। जिससे कि कैडेट्स की तार्किक व बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके।

छात्रों को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया
प्रतियोगिता के अंत में छात्रों को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों को स्मृति चिह्न दिया गया। मुख्य अतिथि ने विजेता सदनों को बधाई देते हुए वाद-विवाद को उत्कृष्ट स्तर का बताया। इस मौके पर प्रबंधक नैय्यर आजम खान, मोहम्मद सादिक, आदिल, फसी आलम, आदि लोग उपस्थित रहे।
