जुलूसे अमारी में सामाजिक संस्था अल मुज्तुबा फाउंडेशन की तरफ से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया!

Share

निः शुल्क जाँच, दवा वितरण……

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़ । फूलपुर क्षेत्र के शिवली गांव में आयोजित जुलूस अमारी में सामाजिक संस्था अल मुज्तुबा फाउंडेशन की तरफ से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस में निशुल्क अ जा दा रो का स्वस्थ्य जांच कर उन्हे निशुल्क दवाएं दी गई। इस में डाक्टर अशद हुसैन, डाक्टर कुमैल असगर मेहदी, डॉक्टर अफजल , डॉक्टर अहद हुसैन आदि ने स्वस्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी। जाहिर हैदर, तनवीर हैदर, यासूब हैदर अली शब्बीर, तनवीर,वसीम हैदर ने सयोग किया। संस्था के संस्थापक वसीम हैदर ने बताया कि इस शिविर में दो हजार से अधिक लोगो को निशुल्क दवाएं दी गई। उन्होंने कहा कि गरीबों को दी जाने मदद कभी बेकार नहीं जाती है।

रिपोर्ट… आर हुसैन

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!